Maharajganj

सैर-सपाटा कराने दो सालियों को लेकर गया जीजा लापता, सास ने पुलिस से बेटियों को ढूंढने के लिए लगाई गुहार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक शादीशुदा युवक अपनी दो सालियों को लेकर फरार हो गया है। युवक की सास ने कोतवाली पुलिस से जांच-पड़ताल कर कार्यवाई की गुहार लगाई है। 
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसका दामाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहता है। 25 फरवरी को वह अपने ससुराल पनियरा क्षेत्र में गया। जहाँ से 15 साल की और एक 13 साल की नाबालिग सालियों को उसी गांव के एक युवक के साथ बाइक पर लेकर कहीं घुमाने ले गया। उसके बाद आज तक वह वापस नहीं लौटा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील